संवाददाता 🔹मुकेश शर्मा
बाह/आगरा। समाजवादी पार्टी आगरा के जिला अध्यक्ष को पदाधिकारियो सहित अपने कार्यालय पर पुलिस ने नजर बंद कर दिया। रामजीलाल सुमन राज्यसभा सांसद द्वारा राज्य सभा में राणा सांगा पर की गई टिप्पणी से नाराज करणी सेना द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ता रामजी लाल सुमन सांसद के पक्ष में खुलकर सामने आ गए है ।
आज आगरा में करणी सेना व अन्य संगठनों द्वारा सांसद के विरुद्ध किए गए ऐलान के बाद समाजवादी पार्टी समर्थक सांसद आवास आगरा जाने की रणनीति बना रहे थे । श्री कृष्ण वर्मा जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी आगरा ,सुधीर दुबे जिला उपाध्यक्ष व बाह विधानसभा प्रभारी ,राजेश यादव विधानसभा अध्यक्ष, आदिल वैग मिर्जा जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, रमेश यादव नगर अध्यक्ष, महेश वर्मा प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, आलोक यादव जिला सचिव, रामावतार वर्मा जिला पंचायत सदस्य, मोनू अहीर, महेश गुप्ता ,देवेंद्र राजपूत जिला सचिव, अंकुर चौहान, सत्यवान मनीष पटेरे विधानसभा उपाध्यक्ष ,राजवीर सिंह वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, के साथ अन्य समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को भदरौली स्थित कार्यालय पर पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट कर दिया।
सुधीर दुबे जिला उपाध्यक्ष, बाह विधानसभा प्रभारी ने पुलिस प्रशासन पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को नजर बंद करने वहीं दूसरी तरफ करणी सेना व अन्य संगठनों को सड़क पर प्रदर्शन करने की खुली छूट देने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि संघर्ष जारी रहेगा।
__________________