फतेहाबाद/आगरा: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट आगरा दीपक कुमार के निर्देश पर आगामी गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील स्थानों पर व्यापक चैकिंग करने के आदेश दिये गये हैं।
निर्देशों के पालन में पूर्वी जोन के पुलिस उपायुक्त श्री अभिषेक अग्रवाल ने भी अपने क्षेत्र के सभी थाना प्रभारियों को रेस्टोरेंट, ढाबों, धार्मिक स्थलों, प्रमुख बाजारों और चौराहों पर सतर्कता बढ़ाते हुए सघन चैकिंग करने के निर्देश जारी किये।
इसी क्रम में सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद अनिल कुमार एवं प्रभारी निरीक्षक तरुण धीमान ने थाना फतेहाबाद पुलिस टीम के साथ पूरे क्षेत्र में व्यापक चैकिंग अभियान चलाया। टीम ने मंदिरों, जामा मस्जिद, मार्केट, रोडवेज बस स्टैंड और प्रमुख चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।
चैकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की तलाशी ली गई, जिसमें पुलिस टीम ने 01 वाहन सीज किया तथा 93 वाहनों के चालान किए।पुलिस प्रशासन का कहना है कि आगामी गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा तैयारियों को लेकर यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





