फतेहाबाद/आगरा: शनिवार सुबह करीब 9:10 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 2+800 के पास एक लोडर वाहन (छोटा हाथी) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा ओवरस्पीड के कारण आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन से टकराने से हुआ।

जानकारी के अनुसार लोडर वाहन को अंकित दुबे पुत्र कमल नारायण दुबे, निवासी बबाना थाना बबाना, दिल्ली चला रहे थे। उनके साथ पारुल दुबे पुत्र बृजकिशोर दुबे, निवासी ग्राम भवानी सराय, थाना तालग्राम, जनपद कन्नौज सवार थे।

दोनों लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रहे थे।टक्कर के बाद लोडर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उसमें सवार दोनों युवकों को हल्की खरोंचें आईं। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version