फतेहाबाद/आगरा: उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव को लेकर फतेहाबाद न्यायालय परिसर में दो दिवसीय मतदान प्रक्रिया शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।

चुनाव के दूसरे दिन भी अधिवक्ताओं में मतदान को लेकर उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।फतेहाबाद तहसील क्षेत्र में कुल 106 अधिवक्ताओं को मतदान करना था। मतदान के पहले दिन शुक्रवार को 57 अधिवक्ताओं ने अपने मत डाले थे, जबकि दूसरे दिन शनिवार को 43 अधिवक्ताओं ने मतदान किया।

इस प्रकार कुल 100 से अधिक अधिवक्ताओं ने चुनाव प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतांत्रिक परंपरा का निर्वहन किया।मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट कृष्ण मोहन पांडे लगातार सक्रिय रहे और व्यवस्थाओं पर पैनी नजर बनाए रखी। वहीं, किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए न्यायालय परिसर में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया था।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version