फतेहाबाद/आगरा: तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम स्वाति शर्मा ने कुल 45 शिकायतें सुनीं, लेकिन मौके पर किसी भी शिकायत का समाधान नहीं हो सका। एसडीएम ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों की जांच कर मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से संपर्क करते हुए गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें।

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक 21 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। इसके अलावा पुलिस विभाग की दो, राजस्व व पुलिस की संयुक्त रूप से सात, विकास विभाग की सात तथा अन्य विभागों से आठ शिकायतें प्राप्त हुईं।

एसडीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. यशवंत सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पुष्पकांत सिंह, खंड विकास अधिकारी शमसाबाद जीडी शुक्ला, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नरेंद्र पाल सिंह, आलोक सत्यार्थी, अधिशासी अधिकारी डीएस वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version