फतेहाबाद/आगरा: एसआरएम की टीम ने फतेहाबाद में पांच आयुष्मान केंद्रों के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह रावल भी उनके साथ मौजूद रहे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता जानने के लिए विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष्मान केंद्रों पर एसआरएम की टीमें भेजी जा रही हैं। इसी क्रम में शनिवार को फतेहाबाद क्षेत्र में यह निरीक्षण किया गया।
टीम ने सबसे पहले पांच आयुष्मान केंद्रों का दौरा किया। वहां उन्होंने साफ-सफाई, सामान की उपलब्धता और अन्य व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया और विस्तृत जानकारी ली।दोपहर बाद टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पहुंची। यहां उन्होंने दवाओं की उपलब्धता, ओपीडी में मरीजों की स्थिति और अन्य महत्वपूर्ण व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

