फतेहाबाद/आगरा: शनिवार सुबह करीब 9:10 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 2+800 के पास एक लोडर वाहन (छोटा हाथी) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा ओवरस्पीड के कारण आगे चल रहे एक अज्ञात वाहन से टकराने से हुआ।
जानकारी के अनुसार लोडर वाहन को अंकित दुबे पुत्र कमल नारायण दुबे, निवासी बबाना थाना बबाना, दिल्ली चला रहे थे। उनके साथ पारुल दुबे पुत्र बृजकिशोर दुबे, निवासी ग्राम भवानी सराय, थाना तालग्राम, जनपद कन्नौज सवार थे।
दोनों लखनऊ से दिल्ली की ओर जा रहे थे।टक्कर के बाद लोडर वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उसमें सवार दोनों युवकों को हल्की खरोंचें आईं। घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा के सुरक्षा अधिकारी राधामोहन द्विवेदी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





