फतेहाबाद/आगरा: निबोहरा पुलिस ने न्यायालय आदेश पर मुख्य अभियुक्त जयंता उर्फ जनता पुत्र धनीराम निवासी सायकापुरा के घर पर धारा 84 बीएनएसएस के तहत फरारी उद्घोषणा नोटिस चस्पा किया।
मामला पीड़ित संतोष तोमर की तहरीर पर दर्ज मुकदमा संख्या 59/25 से संबंधित है, जिसमें जयंता सहित पांच आरोपी नामजद हैं। न्यायालय ने 2 सितंबर को एनबीडब्ल्यू जारी किया था, जिसके बाद 6 अक्तूबर को फरारी उद्घोषणा की गई।

गुरुवार को विवेचक क्राइम इंस्पेक्टर मोहम्मद आसिफ ने दो गवाहों की मौजूदगी में नोटिस चस्पा कराया। साथ ही गांव में मुनादी कराई गई और पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी कराई गई।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता