फतेहाबाद/आगरा: बृहस्पतिवार को फतेहाबाद के जनता इंटर कॉलेज में माध्यमिक विद्यालय क्षेत्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 का आयोजन किया गया। इसमें फतेहाबाद क्षेत्र के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया।प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष अशोक पैंगोरिया ने किया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर, फीता काटकर और मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। पैंगोरिया ने खेलों को मैत्रीभाव बढ़ाने वाला बताया। विद्यालय निरीक्षण पर आए मंडलीय उपशिक्षा निदेशक मनोज कुमार गिरि ने भी क्रीड़ांगन पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. शिव कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि, मंडलीय उपशिक्षा निदेशक और अन्य आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस प्रतियोगिता का संचालन कॉलेज के व्यायाम शिक्षक ज्ञानेंद्र कुमार यादव कर रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन 10 अक्टूबर 2025 को होगा।

प्रतियोगिता में अंडर 17 वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सुमित प्रथम, सोनू द्वितीय, विष्णु तृतीय, 200 मीटर दौड़ में पुष्पेंद्र प्रथम, सोनू द्वितीय, टीकाराम तृतीय, 400 मीटर दौड़ में नरेंद्र प्रथम, पुष्पेंद्र द्वितीय, शनि तृतीय, 800 मीटर दौड़ में मयंक प्रथम ,नरेंद्र द्वितीय, धर्मेंद्र यादव तृतीय, गोला फेंक में यीशु प्रथम, ध्रुव शर्मा द्वितीय ,अंकुश तृतीय, अंडर 14 वर्ग में 100 मीटर दौड़ में कालीचरण प्रथम, अजय द्वितीय, प्रिंस तृतीय, 200 मीटर दौड़ में रोहित प्रथम, अंकित द्वितीय, प्रिंस तृतीय, 400 मीटर दौड़ में अंकित प्रथम, रोहित द्वितीय, हरगोपाल तृतीय, 600 मीटर दौड़ में रोहित प्रथम ,अंकित द्वितीय, अजय तृतीय,गोला फेंक में मनीष प्रथम, कालीचरण द्वितीय ,देवेश तृतीय, अंडर-19 वर्ग में 200 मीटर दौड़ में प्रांजल प्रथम, मंसाराम द्वितीय, शिवम तृतीय, 400 मीटर दौड़ में मंसाराम प्रथम, अंकित द्वितीय, इकरार खान तृतीय ,800 मीटर दौड़ में कान्हा प्रथम, रामू द्वितीय ,अंकित तृतीय, गोला फेंक में रामू प्रथम, विवेक द्वितीय ,सचिन तृतीय, लंबी कूद में पवन कुमार प्रथम, मंसाराम द्वितीय, इमरान खान तृतीय स्थान पर रहे।
इसमें भूपेंद्र प्रताप सिंह, उदय राज सिंह, वीरेंद्र अग्रवाल, शेर सिंह, बृजराज सिंह, एनसीसी प्रभारी अजय मौर्या, एनएसएस प्रभारी डॉ. संजय कुमार, श्रीमती ज्योति सिंह, महेंद्र कुमार पटेल, सचिन गिरि, सूरज तिवारी, कैप्टन गोविंद शर्मा, अर्जुन सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्यों ने सहयोग दिया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता