फतेहाबाद/आगरा। भारतीय भाईचारा महासंघ द्वारा फतेहाबाद के विश्वनाथ गार्डन में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में संस्था के कार्यकर्ता और क्षेत्र के गणमान्य लोगों भाग लिया।
भारती भाईचारा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष होतम सिंह भैया ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक देश में भाईचारे की नींव मजबूत नहीं होगी, तब तक जाति और धर्म के नाम पर समाज में विभाजन होता रहेगा। आज आवश्यकता है तो सभी जाति भेद भूलाकर आपसी भाईचारे की उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टी सत्ता पाने के लिए जातिवाद का खेल खेल रही हैं हमें इनसे सावधान रहना होगा और भाईचारे की मुख्य धारा में आना होगा उन्होंने कहा हमारी संस्था का एक ही उद्देश्य है कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपस में सब भाई-भाई का नारा जन-जन तक पहुंचाना है।
हमारे संगठन द्वारा हर ब्लॉक हर तहसील में और गांव गांव जाकर इस प्रकार के भाईचारा सम्मेलन कर सभी जातियों को जोड़ने का काम किया जाएगा उन्होंने कहा कि हमारे देश को हिंदू राष्ट्र की नहीं अखंड भारत की जरूरत है अखंड भारत जब ही बन सकता है जब देश की जनता जात पात छुआछूत सभी को भूलाकर भाईचारे की मिसाल पेश करनी होगी जब ही हमारा भारत देश अखंड भारत बन सकता है
वही बाबा बालक दास (राष्ट्रीय संरक्षक) ने कहा कि राजनीतिक दलों ने हमेशा जातिवाद और धर्मवाद के नाम पर जनता को गुमराह किया है, लेकिन भाईचारा महासंघ ऐसा नहीं होने देगा।डॉ. पी.एस. कुशवाहा (कोर कमेटी अध्यक्ष) ने संविधान की विचारधारा और समान विधान के माध्यम से भाईचारा स्थापित करने पर जोर दिया। नेहा गोल्डन क्वीन (राष्ट्रीय प्रचारक) ने कहा कि पूरे देश में भाईचारे का संदेश पहुंचाने के लिए महासंघ पूरी शक्ति से काम करेगा।
थाना प्रभारी ने युवाओं को दी सुरक्षा और जागरूकता की सीख
सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थाना प्रभारी फतेहाबाद धर्मेंद्र कुमार ने सम्मेलन में आई जनता और युवाओं से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की अपील की। उन्होंने कहा युवाओं द्वारा बिना हेलमेट और लापरवाही से दोपहिया वाहन चलाने से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती इन सड़क दुर्घटना में लोग अपनी जान गमा देते हैं उन्होंने युवाओं से अपील की गाड़ी सावधानी से चलाएं और गाड़ी चलाते समय हेलमेट जरूर लगाए क्यों की सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत अधिकतर सर में चोट लगने से होती है जरा सी सावधानी आपकी जान बचा सकती है इसलिए दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाए साथ ही उन्होंने लोगों से साइबर ठगी से बचने की अपील और उन्होंने समाज में भाईचारा बनाए रखने का संदेश दिया।
सम्मेलन की सफलता पर जताया आभार
फतेहाबाद के विश्वनाथ गार्डन मैं आयोजित भारती भाईचारा महासंघ सम्मेलन की सफलता पर कार्यक्रम संयोजन राजकुमार निषाद ने सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार सम्मेलन में क्षेत्र के सभी समाज के गढ़ मान्य लोगों ने भाग लेकर सम्मेलन को सफल बनाने में भागीदारी निभाई इससे साफ जाहिर होता है कि क्षेत्र की जनता में हमारी संस्था की लोकप्रियता बड़ी है हमारी संस्था सभी का आभार व्यक्त करती है और आशा करती है इसी प्रकार .सभी समाज के लोगों का हमारी संस्था को सहयोग मिलता रहेगा
सम्मेलन में यह लोग रहे प्रमुख रूप से शामिल .
भारती भाईचारा महासंघ सम्मेलन भाग लेने वालों में प्रमुख रूप से संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक बाबा बालक दास राष्ट्रीय महासचिव राजकुमार गोथेले राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा साधना सिंह राष्ट्रीय महासचिव महिला मोर्चा सावित्री निषाद प्रदेश महासचि दयावती राजपूत गोपाल वर्मा देवेश राजपूत प्रदेश सचिव कोमल सिंह निषाद पार्टी जिला अध्यक्ष संतोष शास्त्री सुनील मुक्तिपुरा मानसिंह पदम सिंह कन्हैया निषाद लाल सिंह साहब सिंह पूनम निषाद उर्मिला निषाद मिथिलेश गुर्जर आदि ने प्रमुख रूप से सम्मेलन में भाग लिया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता