मुरैना/मप्र: कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारी और पंचायत सचिवों की जनसुनवाई उपस्थिति की औचक जाँच की। दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार से हर तहसील के 3-3 पटवारी और हर जनपद के 3-3 सचिव/जीआरएस से संपर्क किया गया।

परिणाम: 8 पटवारी + 5 सचिव अनुपस्थित → तत्काल निलंबन

सभी अनुपस्थित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विकासखंड मुख्यालय पर अटैच किया गया।

निलंबित पटवारी:

तहसील नाम
बानमौर सुजान सिंह गुर्जर
पोरसा समल मनोरथ पाठक
मुरैना ग्रामीण अजय गुर्जर
मुरैना शहर शिवराज तोमर
अम्बाह मयंक यादव
सबलगढ़ सोनू जादौन
कैलारस दुर्गेश शर्मा
जौरा संजीव तिवारी
निलंबित सचिव/जीआरएस:
ग्राम पंचायत/जनपद नाम
कोटरा नरेश सिंह तोमर (सचिव)
बर्रेड हाकिम जाटव (सचिव)
सौरभ सिकरवार (जीआरएस)
सुनावली रामरूप कुशवाह (सचिव)
ककरारी नरेश (सचिव)

सीईओ जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव को तत्क्षण निलंबन आदेश जारी करने के निर्देश।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश:

टीएल मीटिंग समीक्षा

  • सभी फाइलें निराकरण के बाद कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होंगी।
  • 5, 7, 12, 15, 20, 25, 30 दिन की टीएल की प्रगति जाँची गई।
  • किसी भी स्तर पर लापरवाही अस्वीकार्य।

सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग

  • प्रदेश स्तर पर रैंकिंग 20 तारीख के आसपास जारी होती है।
  • आगामी 10 दिनों में लंबित प्रकरण शून्य करने के आदेश।
  • लक्ष्य: मुरैना जिला टॉप-5 में।

गौशालाओं के लिए विशेष निर्देश

  • सभी गौशालाओं में बिजली-पानी 100% सुनिश्चित।
  • विद्युत विभाग को नियम शिथिल कर तत्काल प्रकाश व्यवस्था करने के आदेश।
  • देवरी गौशाला को उत्कृष्ट मॉडल बनाने के लिए:
    • बाउंड्रीवाल + टीनशेड का प्रस्ताव शासन को भेजें।
    • संस्था को संचालन सौंपने की योजना तैयार करें।
  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान
error: Content is protected !!
Exit mobile version