आगरा: कमिश्नरेट आगरा की हरीपर्वत पुलिस ने एक महिला आरक्षी से हुई चेन चोरी के मामले का पर्दाफाश कर तीन शातिर महिला चोरों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की रकम से खरीदे गए सोने जैसे दिखने वाले दो जोड़ी कानों के कुंडल और ₹5,920 नकद बरामद किए हैं। यह वारदात 31 अक्टूबर की है, जिसमें पीड़िता कन्नौज में तैनात एक महिला कांस्टेबल छुट्टी पर आगरा आई थीं।

वारदात का पूरा प्लान: ऑटो में सवार होकर चेन काटी, भरतपुर भागीं

पुलिस जांच के अनुसार, पीड़िता बिजलीघर चौराहे से भगवान टॉकीज जाने के लिए एक ऑटो में सवार हुईं। ऑटो में पहले से तीन महिलाएं बैठी थीं, जो राजस्थान की निवासी हैं। भगवान टॉकीज पहुंचते ही महिला कांस्टेबल को अपनी गले की करीब 15 ग्राम वजन की सोने की चेन गायब मिली। उन्होंने तुरंत हरीपर्वत थाने में शिकायत दर्ज कराई।

आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से वही ऑटो पकड़ा था। रास्ते में चालाकी से चेन काट ली और थोड़ी दूरी पर उतर गईं। इसके बाद दूसरी ऑटो से ईदगाह रेलवे स्टेशन पहुंचीं और ट्रेन पकड़कर भरतपुर फरार हो गईं। वहां चोरी की चेन को मात्र ₹62,000 में बेच दिया। प्राप्त रकम से फेक गोल्ड ईयररिंग्स खरीदे और बाकी पैसे आपस में बांट लिए।

मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी, पालीवाल पार्क से दबोचा

मुखबिर से खबर मिली कि तीनों महिलाएं फिर से आगरा आई हुई हैं। इस पर हरीपर्वत पुलिस टीम ने पालीवाल पार्क लाइब्रेरी के पास घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी में ₹5,920 कैश और दो जोड़ी कुंडल बरामद हुए। पुलिस ने मामला IPC की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

सराहनीय पुलिस टीम:

घटना का खुलासा करने वाली टीम में शामिल रहे:

  • प्रभारी निरीक्षक: नीरज कुमार शर्मा
  • उपनिरीक्षक: मोहित शर्मा, विशाल गुप्ता, सचिन मिश्रा
  • महिला उपनिरीक्षक: पूनम त्यागी, वैशाली
  • महिला कांस्टेबल: प्रियंका यादव
  • कांस्टेबल: देवेन्द्र कसाना

कमिश्नरेट स्तर पर पूरी टीम को सराहना मिली है। पुलिस अधीक्षक ने कहा, “ऐसे शातिर गिरोहों पर लगाम कसने के लिए हमारी टीमें अलर्ट हैं।”

error: Content is protected !!
Exit mobile version