आगरा: आगरा मेट्रो की सख्त सुरक्षा व्यवस्था ने एक संभावित बड़े हादसे को समय रहते रोक दिया। मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार देर रात नियमित जांच के दौरान एक युवक की जेब से 8 जिंदा कारतूस बरामद होने से पूरे स्टेशन में हड़कंप मच गया।
स्कैनर में संदिग्ध आकृति दिखते ही यूपी स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (UPSSF) के जवानों ने तुरंत युवक को रोक लिया। आरोपी की पहचान 23 वर्षीय मोहित अरेला के रूप में हुई, जो शमशाबाद रोड थाना एकता क्षेत्र के अकबरपुर श्यामो का निवासी है।
तलाशी में उसके पास से 8 जिंदा कारतूस (.32 SBWL KF), आधार कार्ड, पैन कार्ड और मनकामेश्वर से ताज ईस्ट गेट तक का मेट्रो टिकट मिला। पूछताछ में युवक कोई वैध लाइसेंस या संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। पुलिस ने उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में कारतूसों का स्रोत और युवक का मकसद स्पष्ट नहीं है। गहन पूछताछ जारी है और उसके संपर्कों व पृष्ठभूमि की जांच की जा रही है। यदि कोई बड़ा नेटवर्क या साजिश सामने आई तो कड़ी कार्रवाई होगी।
इस घटना के बाद मेट्रो की सुरक्षा और सतर्क कर दी गई है। अधिकारियों ने इसे हाई-सिक्योरिटी क्षेत्र में गंभीर मामला बताया।





