फतेहाबाद/आगरा: कस्वा फतेहाबाद एवं आसपास के क्षेत्रों में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं देशभक्ति के माहौल में मनाया गया। शासकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों व अन्य प्रतिष्ठानों में ध्वजारोहण कर राष्ट्र के प्रति निष्ठा व्यक्त की गई। विद्यालयों में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
तहसील कार्यालय में एसडीएम स्वाति शर्मा ने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह ने, वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर वन क्षेत्राधिकारी विशाल सिंह राठौर ने तथा ब्लॉक कार्यालय में पूर्व ब्लॉक प्रमुख अमर सिंह गुर्जर ने ध्वजारोहण किया। अंबेडकर चौक पर अंबेडकर कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर राम सेवक ने किया ध्वजारोहण।
अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय फतेहाबाद कार्यालय पर शैलेंद्र कटियार, नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन बबीता रविप्रकाश शल्या, पुलिस सहायक आयुक्त कार्यालय पर एसीपी अनिल कुमार, थाना फतेहाबाद में इंस्पेक्टर तरुण धीमान ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्या अरुणा त्रिपाठी, थाना डौकी में सुनीत शर्मा, थाना बमरौली कटारा में हरीश शर्मा, पुलिस उपायुक्त कार्यालय पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी अभिषेक अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया।शैक्षिक संस्थानों में एमपीएस पब्लिक स्कूल में प्रबंधक राजीव भदौरिया, एसकेडी स्कूल घाघपुरा में प्रबंधक दिनेश शर्मा, ग्लोबल आगरा कॉन्वेंट स्कूल शमसाबाद में प्रबंधक विष्णु प्रकाश रावत, भारतीय बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बरौली अहीर में प्रधानाचार्या जनक नंदिनी द्वारा,बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय पर आशीष चौधरी द्वारा,थाना निबोहरा में इंस्पेक्टर बृजेश कुमार गौतम, सर्वोदय इंटर कॉलेज इटौरा में पूर्व विधायक कालीचरण सुमन द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर यूपीडा के मुख्य सुरक्षा अधिकारी आर.एन. सिंह द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता

