फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के छतरियां पुरा गांव में मंगलवार को 7 फीट लंबा ब्लैक कोबरा दिखाई देने से हड़कंप मच गया। बताया गया कि बाजरे के खेत से निकलकर कोबरा एक ट्रैक्टर पर जा बैठा, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। रेंजर विशाल सिंह राठौर के निर्देशन में कर्मचारी भूरी सिंह और भूप सिंह मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित पकड़ लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि खेत में नाग-नागिन का जोड़ा दिखाई दिया था, जिसे देखने के लिए मौके पर भीड़ लग गई। रेंजर राठौर ने बताया कि पकड़े गए ब्लैक कोबरा को सुरक्षित प्राकृतिक आवास में छोड़ा जाएगा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता