मथुरा के अजय नगर स्थित ऋषिकुल इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार को विद्यालय का छठा वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंतर्राष्ट्रीय भागवताचार्य योगीशा श्री नागेंद्र जी महाराज रहे, जबकि सह मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकुल इंटरनेशनल स्कूल महावन के डायरेक्टर श्री मदन मोहन शर्मा जी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक पंडित श्री चंद्रशेखर शर्मा जी, प्रधानाचार्या श्रीमती उषा शर्मा जी, कमल सर, वरिष्ठ मैनेजिंग कमेटी सदस्य श्री राधा मोहन सर सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री नागेंद्र जी महाराज ने बच्चों को जीवन मूल्यों, संस्कारों और अनुशासन का महत्व बताते हुए उनका मार्गदर्शन किया। वहीं सह मुख्य अतिथि श्री मदन मोहन शर्मा जी ने विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों का भी उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के निदेशक पंडित श्री चंद्रशेखर शर्मा जी ने प्रेरक कहानियों व प्रसंगों के माध्यम से बच्चों का मनोबल बढ़ाया और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्या श्रीमती उषा शर्मा जी ने बच्चों, अभिभावकों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए विद्यालय की शैक्षिक दिशा और अनुशासन पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम का मंच संचालन भानु प्रताप सर ने किया, जिसमें कक्षा 9 की छात्रा तनु यादव ने उनकी सहायता की। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक थीम पर आधारित प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें जम्मू-कश्मीर, राजस्थान, पंजाब-हरियाणा, उत्तर प्रदेश सहित अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुतियों में जापानी सॉन्ग और कोरियन सॉन्ग ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित एक प्रभावशाली नाट्य प्रस्तुति भी दी गई।

अंत में बच्चों ने जिम्नास्टिक प्रदर्शन के माध्यम से अपनी शारीरिक दक्षता और कला का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ। वार्षिक उत्सव ने विद्यार्थियों की प्रतिभा, संस्कृति और अनुशासन का सुंदर परिचय प्रस्तुत किया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version