आगरा। ताजमहल आने वाले पर्यटकों को ठगने और महंगे होटलों व दुकानों में खरीदारी कराने वाले गिरोह पर पर्यटन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को थाना पर्यटन कमांड आगरा की टीम ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो अमर विलास और शिल्पग्राम बैरियर के आसपास सक्रिय थे।
पुलिस के के अनुसार ये लोग सैलानियों को बहकाकर उन्हें कथित सस्ते और बेहतर होटल या रेस्तरां दिखाने के नाम पर महंगे होटलों में खाना खिलवाते और ऊंचे दामों पर सामान खरीदवाने के लिए दबाव डालते थे।
थाना पर्यटन कमांड की टीम ने सूचना के आधार पर छापेमारी की और मौके से छह आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं:
- इमरान कुरैशी, 30 वर्ष, निवासी 26/60ई कोल्हाई, थाना ताजगंज
- हिमांशु राठौर, 19 वर्ष, निवासी तेलीपाड़ा, थाना ताजगंज
- चांद, 28 वर्ष, निवासी 27/13 तेलीपाड़ा, थाना ताजगंज
- माता प्रसाद, 46 वर्ष, निवासी नगला डींग, थाना ताजगंज
- प्रेमसागर, 40 वर्ष, निवासी 26/2 ताजनगरी फेस-1, थाना ताजगंज
- राहुल राजपूत, 40 वर्ष, निवासी 12/93बी शेख बुलाकी, थाना ताजगंज
पुलिस ने बताया कि आरोपी फर्जी होटल एजेंट और गाइड बनकर पर्यटकों को गुमराह कर रहे थे। सभी को पर्यटन अधिनियम की धारा 170/126/135 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
पिछले कई दिनों से ताजमहल घूमने आए देशी-विदेशी पर्यटकों की शिकायतें मिल रही थीं कि कुछ लोग ज़बरदस्ती महंगे होटल और दुकानों में ले जाकर कमीशनखोरी कर रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पर्यटन थाना प्रभारी ने विशेष टीम गठित की, जिसने अमर विलास और शिल्पग्राम बैरियर के पास छापा मारकर गिरोह का भंडाफोड़ किया।
सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में चालान कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि ऐसे दलालों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

