अलीगढ़: इगलास में ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रही बाइक पर सवार बच्ची की मौत, दो युवक घायल हो गए। बच्ची के शब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, वहीं घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
कस्बा इगलास से संगीला निवासी, अंकित कुमार पुत्र अनिल कुमार, विनीत पुत्र महाराम तथा किटी पत्री विजेन्द्र सिंह उम्र करीब 5 वर्ष बाइक से 26 जनवरी के प्रोग्राम का जरूरी सामान लेकर गांव जा रहे थे। करबन नदी के संमीप आगे चल रहे ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहे संगीला निवासी बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पीछे से ट्रक में टकरा गई।

इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए तथा बच्ची बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रही गाड़ी की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना के संबंध में कोतवाल नरेन्द्र यादव द्वारा बताया कि बच्ची को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। दोनों युवकों के हल्की चोट आने पर प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। घटना के संंबंध में तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके अगि्रम कार्रवाई की जाएगी। यह खबर आज दिन रविवार समय करीब शाम 7:00 कवरेज की गई है।
- रिपोर्ट – संजय भारद्वाज