फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के गांव छतरियापुरा में पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार को दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। इस दौरान दोनों पक्षों के कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक पक्ष से भूपेंद्र पुत्र बिजेंद्र, निवासी छतरियापुरा फतेहाबाद तथा दूसरे पक्ष से सुधीर पुत्र तिलक सिंह, निवासी कंकरीली, फतेहाबाद के बीच पुरानी रंजिश के चलते बुधवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चलें। जिसमें भूपेंद्र सिंह पक्ष से भूपेंद्र सिंह,ग्राम प्रधान नीरज शर्मा,राशन डीलर रामगोपाल, महेश वहीं सुधीर पक्ष से सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गए।सुधीर पक्ष का आरोप है कि उसकी भैंस के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया, जिसके बाद मामला और उग्र हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर तरुण धीमान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





