फतेहाबाद/आगरा: तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम स्वाति शर्मा ने कुल 45 शिकायतें सुनीं, लेकिन मौके पर किसी भी शिकायत का समाधान नहीं हो सका। एसडीएम ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिकायतों की जांच कर मौके पर पहुंचकर पीड़ितों से संपर्क करते हुए गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें।
संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक 21 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। इसके अलावा पुलिस विभाग की दो, राजस्व व पुलिस की संयुक्त रूप से सात, विकास विभाग की सात तथा अन्य विभागों से आठ शिकायतें प्राप्त हुईं।
एसडीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. यशवंत सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पुष्पकांत सिंह, खंड विकास अधिकारी शमसाबाद जीडी शुक्ला, सहायक विकास अधिकारी पंचायत नरेंद्र पाल सिंह, आलोक सत्यार्थी, अधिशासी अधिकारी डीएस वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





