लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में एक और बड़ा फेरबदल किया है। आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के बाद अब पीपीएस (प्रोविंशियल पुलिस सर्विस) के 44 एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। इनमें से 17 अधिकारियों को सर्कल ऑफिसर (सीओ) से एडिशनल एसपी के पद पर प्रमोट किया गया है।
इस reshuffle में संभल के चर्चित एएसपी अनुज कुमार चौधरी को फिरोजाबाद जिले में एडिशनल एसपी (ग्रामीण) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 2012 बैच के इस अधिकारी को स्पोर्ट्स कोटे से भर्ती किया गया था और मात्र एक महीने पहले ही उन्हें सीओ से एएसपी बनाया गया था।
तबादलों का पूरा ब्योरा
उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने मंगलवार को यह तबादला आदेश जारी किया, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। कुल 44 पीपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जिसमें कई जिलों के पुलिस प्रशासन में बदलाव देखने को मिला है। प्रमुख तबादलों में संभल के एएसपी अनुज कुमार चौधरी को फिरोजाबाद भेजा गया है, जहां वे ग्रामीण क्षेत्रों की कानून-व्यवस्था संभालेंगे।
अनुज चौधरी हाल ही में संभल में चर्चा में थे, जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों को संभाला था। इससे पहले मई 2025 में संभल में ही चार पीपीएस अधिकारियों का रोटेशन हुआ था, जिसमें अनुज को चंदौसी सीओ बनाया गया था।