आगरा। त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग गुरुवार को भी जिले कई प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई की गई। इस दौरान 33 किलो  सोनपापड़ी और 90 हजार रुपये का पेठा नष्ट कराया गया। 43 किग्रा रिफ़ाइन्ड सोयाबीन और 48 किग्रा मैदा जब्त की गई। साथ ही पनीर, दूध, सरसों का तेल, खोया, सोनपापड़ी, बादाम, रिफ़ाइन्ड सोयाबीन ऑयल, मैदा, बर्फी, बेसन लड्डू, छैना, पेठा आदि 29 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु लिए गए।

विभागीय अधिकारियों ने विक्रम पुत्र हरपाल सिंह की झरना नाले के पास स्थित सोनपापड़ी निर्माण इकाई, बलवीर सिंह पुत्र कल्याण सिंह, निवासी नई आबादी, सुशील नगर स्थित सोन पापड़ी निर्माण इकाई, बाबा स्वीट्स एंड फैमिली, कोटली बगीची, सुमित कुमार पुत्र थान सिंह, टुन्द्पुरा देवरी रोड, असेन्द्र धाकरे पुत्र रणवीर सिंह के वाहन महिंद्रा मैक्स से टेढ़ी बगिया, नवीन कुमार पुत्र लखमीचन्द्र के वाहन महिंद्रा मैक्स से टेढ़ी बगिया, हर्षित गोयल पुत्र सुरेन्द्र कुमार, यमुना ब्रिज के वाहन ई-रिक्शा से यमुना किनारा हाथी घाट, रवि यादव पुत्र राम सिंह, ग्राम सुजानपुर के वाहन महिंद्रा मैक्स से नुनिहाई, पप्पू भाई कचौड़ी वाले, लोहामंडी, भोला मिष्ठान भण्डार, लोहामंडी, दौलतराम दूधवाले लोहामंडी, अनिल मिष्ठान भण्डार, लोहामंडी एवं पदमचंद मिष्ठान भण्डार, लोहामंडी आदि प्रतिष्ठानों से नमूने भरे।

अस्वस्थकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों के भण्डारण के कारण जब्तीकरण एवं विनष्टीकरण की कार्यवाही भी की गई।

1- विक्रम पुत्र हरपाल सिंह के झरना नाले के पास स्थित सोनपापड़ी निर्माण इकाई से सोनपापड़ी 273 किग्रा. मूल्य -27300/- नष्ट करायी गयी एवं 43 किग्रा. रिफ़ाइन्ड सोयाबीन मूल्य 6450/-, 48 किग्रा. मैदा मूल्य 1440/- जब्त किया गया।
2- बलवीर सिंह पुत्र कल्याण सिंह, निवासी नई आबादी, सुशील नगर स्थित सोनपापड़ी निर्माण इकाई से मैदा एवं सोनपापड़ी वेस्ट 58 किग्रा. मूल्य 5800/- नष्ट कराया गया।
3- लक्ष्मण कुमार सिंघल, के.के. नगर सिकंदरा के प्रतिष्ठान से 90 किग्रा. रंगीन पेठा मूल्य 90,000 रस नष्ट कराया।

  • रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर

 

दैनिक जिला नज़र – (नजरिया सच का) प्रिंट & सोशल मीडिया न्यूज़ नेटवर्क दैनिक जिला नज़र सत्यनिष्ठ पत्रकारिता और जनपक्षीय विचारधारा का विश्वसनीय मंच है। हम समाचारों को केवल प्रसारित नहीं करते—बल्कि उन्हें प्रमाणिकता, नैतिकता और गहन विवेक के साथ पाठकों तक पहुँचाते हैं। स्थानीय सरोकारों से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक, हर सूचना को हम निष्पक्ष दृष्टि, आधुनिक संपादकीय मानकों और जिम्मेदार मीडिया आचरण के साथ प्रस्तुत करते हैं। प्रिंट की गरिमा और डिजिटल की गति—दोनों का संतुलित संगम है "जिला नज़र"। हमारा ध्येय है— सत्य को स्वर देना, समाज को दिशा देना। दैनिक जिला नज़र जहाँ समाचार विश्वसनीयता की भाषा बोलते हैं।

error: Content is protected !!
Exit mobile version