आगरा। त्योहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग गुरुवार को भी जिले कई प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्रवाई की गई। इस दौरान 33 किलो सोनपापड़ी और 90 हजार रुपये का पेठा नष्ट कराया गया। 43 किग्रा रिफ़ाइन्ड सोयाबीन और 48 किग्रा मैदा जब्त की गई। साथ ही पनीर, दूध, सरसों का तेल, खोया, सोनपापड़ी, बादाम, रिफ़ाइन्ड सोयाबीन ऑयल, मैदा, बर्फी, बेसन लड्डू, छैना, पेठा आदि 29 खाद्य पदार्थों के नमूने जांच हेतु लिए गए।
विभागीय अधिकारियों ने विक्रम पुत्र हरपाल सिंह की झरना नाले के पास स्थित सोनपापड़ी निर्माण इकाई, बलवीर सिंह पुत्र कल्याण सिंह, निवासी नई आबादी, सुशील नगर स्थित सोन पापड़ी निर्माण इकाई, बाबा स्वीट्स एंड फैमिली, कोटली बगीची, सुमित कुमार पुत्र थान सिंह, टुन्द्पुरा देवरी रोड, असेन्द्र धाकरे पुत्र रणवीर सिंह के वाहन महिंद्रा मैक्स से टेढ़ी बगिया, नवीन कुमार पुत्र लखमीचन्द्र के वाहन महिंद्रा मैक्स से टेढ़ी बगिया, हर्षित गोयल पुत्र सुरेन्द्र कुमार, यमुना ब्रिज के वाहन ई-रिक्शा से यमुना किनारा हाथी घाट, रवि यादव पुत्र राम सिंह, ग्राम सुजानपुर के वाहन महिंद्रा मैक्स से नुनिहाई, पप्पू भाई कचौड़ी वाले, लोहामंडी, भोला मिष्ठान भण्डार, लोहामंडी, दौलतराम दूधवाले लोहामंडी, अनिल मिष्ठान भण्डार, लोहामंडी एवं पदमचंद मिष्ठान भण्डार, लोहामंडी आदि प्रतिष्ठानों से नमूने भरे।
अस्वस्थकर परिस्थितियों में खाद्य पदार्थों के भण्डारण के कारण जब्तीकरण एवं विनष्टीकरण की कार्यवाही भी की गई।
1- विक्रम पुत्र हरपाल सिंह के झरना नाले के पास स्थित सोनपापड़ी निर्माण इकाई से सोनपापड़ी 273 किग्रा. मूल्य -27300/- नष्ट करायी गयी एवं 43 किग्रा. रिफ़ाइन्ड सोयाबीन मूल्य 6450/-, 48 किग्रा. मैदा मूल्य 1440/- जब्त किया गया।
2- बलवीर सिंह पुत्र कल्याण सिंह, निवासी नई आबादी, सुशील नगर स्थित सोनपापड़ी निर्माण इकाई से मैदा एवं सोनपापड़ी वेस्ट 58 किग्रा. मूल्य 5800/- नष्ट कराया गया।
3- लक्ष्मण कुमार सिंघल, के.के. नगर सिकंदरा के प्रतिष्ठान से 90 किग्रा. रंगीन पेठा मूल्य 90,000 रस नष्ट कराया।
- रिपोर्ट – गोविन्द पाराशर