फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के गाँव गढ़ी उदयराज में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब खेलते समय एक तीन वर्षीय बच्ची को सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वंशिका पुत्री कालीचरण, उम्र लगभग 3 वर्ष, अपने घर के पास खेल रही थी। तभी अचानक उसे सांप ने काट लिया। परिजनों ने पहले बच्ची को इलाज के लिए बाईगीरों के पास ले गए, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।जब बच्ची की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे रात्रि लगभग 12:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. उदय प्रताप रावल ने बताया कि यदि बच्ची को समय से स्वास्थ्य केंद्र लाकर एंटी स्नेक वैक्सीन लगाई जाती, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सांप के काटने की स्थिति में किसी झाड़-फूंक या देरी के बजाय तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचें।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता






