आगरा। ताजनगरी आगरा में फतेहाबाद रोड़ स्थित कलाल खैरिया शहनाईयों से गूंज रहा था बैंड बाजों की धुन पर बाराती नाच रहे थे 21 दूल्हे जब बारात लेकर निकले तो ऐसा लग रहा था जैसे जनकपुरी सज रही हो ये नजारा था वीरांगना अवन्तिबाई लोधी विकास समिति द्वारा आयोजित 31वे सामूहिक विवाह समारोह का 21 जोड़ों ने विधिवत रूप से सात फेरे लिए आयोजन में मुख्य अतिथि डॉ सच्चिदानंद साक्षी महाराज सांसद उन्नाव एवम राजवीर सिंह राजू भैया पूर्व सांसद एटा, विशिष्ट अतिथि
विपिन कुमार डेविड राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी महासभा, प्रवक्ता नन्द महाराज विधायक पीलीभीत, वीरेंद्र सिंह बिधायक, सी पी लोधी विधायक डिबाई, साहब सिंह राजपूत अतरौली ब्लाक प्रमुख, सांसद पुत्र सूरवीर चाहर, अभिनव मौर्य, यशपाल राणा,बिधायक छोटेलाल वर्मा, जितेंद्र वर्मा, लाल सिंह लोधी,कप्तान सिंह वर्मा इत्यादि।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक प्रकाश राजपूत,मिश्रीलाल राजपूत,तेजवीर सिंह प्रधान, डॉ लाल सिंह राजपूत, गोधन सिंह लोधी, गुलाब सिंह लोधी, एड. राकेश लोधी, बबलू लोधी, मोहन सिंह लोधी, युवा जिलाध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत, डॉ सुनील राजपूत,,केपी सिंह लोधी, अनेक सिंह वर्मा, महावीर मुखिया,जीतेन्द्र राजपूत, ओमप्रकाश प्रधान, डॉ लोकमन सिंह, पृथ्वीपाल लोधी, क्रांति राजपूत, राजन सिंह पहलवान, नरेश लोधी, टिंकूराम राजपूत, विनोद प्रधान, रामविलास राजपूत, ज्ञान सिंह, योगेश लोधी, देवी सिंह, भूपाल सिंह, इत्यादि एवं हजारों की संख्या में लोग वरबधु को आर्शीवाद देने आये। कार्यक्रम की अध्यक्षता घनश्याम बाबा ने की एवं कुशल संचालन गिर्राज सिंह राजपूत ने किया।

कार्यक्रम सयोजक प्रकाश राजपूत ने कहाँ सामूहिक विवाह समारोह में फिजूल खर्चे पर अंकुश लगता है समाज की कन्याओ का विवाह होने पर परिवार पर आर्थिक भार नहीं पड़ता है।
युवा जिलाध्यक्ष उमेन्द्र राजपूत ने कहाँ लोधी समाज 31 बर्षो से सामूहिक विवाह समारोह कर रही है अभी तक 3600 से अधिक वर बधुओ की शादी समिति के द्वारा किए गये है इसमें समाज के सभी समाज सेवीयों का सहयोग रहता है।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल






