फतेहाबाद/आगरा: तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम स्वाति शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 20 शिकायतें प्राप्त हुईं, लेकिन मौके पर एक भी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। एसडीएम ने सभी शिकायतों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिए कि उनका निस्तारण निर्धारित समय सीमा के भीतर गुण-दोष के आधार पर किया जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों में सबसे अधिक 9 शिकायतें राजस्व विभाग से संबंधित रहीं। वहीं राजस्व और पुलिस से जुड़ी 5 शिकायतें दर्ज की गईं। इसके अलावा विकास विभाग की 2 तथा नगर पंचायत, विद्युत, कृषि और जल विभाग से एक-एक शिकायत प्राप्त हुई।
कार्यक्रम में तहसीलदार बबलेश कुमार, नायब तहसीलदार प्रमोद कुमार, उपमुख्य पशु चिकित्साधिकारी फतेहाबाद डॉ. यशवंत सिंह, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी पुष्पकांत सिंह, एडीओ पंचायत नरेंद्र पाल सिंह, अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद डॉ. उदय प्रताप रावल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





