लखनऊ में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुए राज्यस्तरीय कार्यक्रम के क्रम में बुधवार को मथुरा कलेक्ट्रेट सभागार में चयनित 16 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, एमएलसी ओमप्रकाश सिंह व सांसद प्रतिनिधि जर्नादन शर्मा उपस्थित रहे। मंत्री चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार में भर्तियां निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से हो रही हैं और योग्य अभ्यर्थियों को अवसर मिल रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने बताया कि 20 वर्षों बाद मुख्य सेविका पद पर भर्ती हुई है। नियुक्ति पत्र पाकर चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे खुशी से खिले और उन्होंने सेवा में अपना सर्वोत्तम देने का संकल्प लिया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version