आगरा। शहर से एक 15 वर्षीय छात्रा के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में चिंता और बेचैनी का माहौल बना दिया है। बताया गया कि शुक्रवार सुबह घर से नाराज़ होकर निकली 11वीं कक्षा की छात्रा अब तक नहीं लौटी है। सीसीटीवी फुटेज में उसे एक ऑटो में बैठते हुए देखा गया, लेकिन उसके बाद से वह कहां गई, इसका कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है। दो दिन बीत जाने के बावजूद न लोकेशन मिली, न कोई ठोस क्लू।
मामला थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के अंजनी विहार, बजरंग नगर, टेढ़ी बगिया इलाके का है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह छात्रा की किसी मामूली बात को लेकर मां से कहासुनी हो गई थी। इसके बाद नाराज़ होकर वह बिना कुछ बताए घर से निकल गई।
शुरुआत में परिवार को लगा कि वह थोड़ी देर में लौट आएगी, लेकिन शाम तक जब कोई खबर नहीं मिली, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई। रिश्तेदारों, दोस्तों और आस-पड़ोस में तलाश की गई, मगर कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली।
इसके बाद परिजनों ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। एक कैमरे में छात्रा को ऑटो में बैठते हुए देखा गया। परिवार ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और बेटी की तलाश की गुहार लगाई।
थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किशोरी की मोबाइल लोकेशन और ऑटो चालक की पहचान के आधार पर तलाश की जा रही है। हालांकि, 48 घंटे बीत जाने के बावजूद न तो लोकेशन ट्रेस हुई है और न ही ऑटो चालक का सुराग मिला है।
किशोरी के पिता ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि “दो दिन से हम थाने के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन हर बार यही कहा जाता है कि तलाश जारी है। हमारी बेटी का अब तक कोई पता नहीं चला। डर है कि कहीं देर न हो जाए।”
स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर चिंता जताई है। उनका कहना है कि इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की जाए और ऑटो चालक का पता जल्द लगाया जाए ताकि किशोरी को सुरक्षित वापस लाया जा सके।
इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत और असुरक्षा की भावना है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब शहर में सीसीटीवी कैमरों का नेटवर्क और निगरानी व्यवस्था है, तो फिर एक नाबालिग छात्रा दो दिन में भी क्यों नहीं मिल पाई।
फिलहाल पुलिस की टीमें छात्रा की तलाश में जुटी हैं, लेकिन परिवार की बेचैनी और हर बीतता घंटा उनकी चिंता को और गहरा कर रहा है।

