फतेहाबाद/आगरा: थाना निबोहरा क्षेत्र के गाँव नन्दापुरा निवासी राजकुमार की 12 वर्षीय पुत्री कु. रचना सोमवार को अपनी दादी इन्द्रावती पत्नी अमर सिंह के साथ फतेहाबाद बाजार खरीदारी करने आयी थी। बताया गया कि करीब दोपहर 3 बजे बाजार की एक दुकान पर बच्ची खिलौने देखने में लग गई और उसी दौरान अचानक भीड़भाड़ में कहीं गायब हो गई।
परिजनों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना फतेहाबाद पुलिस सक्रिय हुई। उ0नि0 सत्यभान सिंह, उ0नि0 श्रीकान्त वर्मा तथा म0उ0नि0 शिवानी आर्या (मिशन शक्ति प्रभारी) ने तत्परता दिखाते हुए बाजार में तलाश शुरू कर दी।
करीब 3:30 बजे बच्ची को पुलिस टीम ने फतेहाबाद बाजार से सुरक्षित बरामद कर लिया और परिजनों को सुपुर्द किया। अचानक हुई इस घटना से परिवारजन दहशत में आ गए थे, वहीं बच्ची के सुरक्षित मिलने पर सभी ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता