फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद में भगवान वाल्मीकि की जयंती मंगलवार देर रात धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान एक शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

भगवान वाल्मीकि जयंती पर कस्बा फतेहाबाद में निकाली गई शोभा यात्रा का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता शल्या ने भगवान वाल्मीकि के चित्र पर आरती उतार कर किया। इस दौरान उनके साथ प्रतिनिधि रवि प्रकाश शल्या ,सभासद सुभाष वर्मा ,राजेश कुशवाह के साथ-साथ अनेक लोग मौजूद रहे।

इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बबीता रवि प्रकाश शल्या ने कहा कि भगवान बाल्मिक हमारे आदर्श हैं, तथा हमें उनकी बताएं मार्ग पर चलना चाहिए इस दौरान कस्बे के भगवान देवी कन्या इंटर कॉलेज से एक शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे । शोभा यात्रा अवंती बाई चौक पर जाकर संपन्न हुई ।इस दौरान प्रमुख रूप से मनीष चक, रंजीत वाल्मीकि, राहुल, शिवम, वरुण, भोला, चंदन, अभिषेक समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट – सुशील गुप्ता
Exit mobile version