फतेहाबाद/आगरा: नवरात्रि और दशहरा के बाद अब सुहागिनों का पर्व करवा चौथ दस्तक दे चुका है। त्योहार को लेकर महिलाओं ने जोर-शोर से खरीदारी शुरू कर दी है। जगह-जगह सजी पूजन सामग्री की दुकानों और रंग-बिरंगे करवों ने बाजार की रौनक बढ़ा दी है।
सदर बाजार, गांधी चौक समेत कस्बे के प्रमुख बाजार देर रात तक गुलजार रहे। महिलाओं की भीड़ देखकर दुकानदारों के चेहरे भी खिल उठे। भीड़ का आलम यह रहा कि करवा चौथ के लिए करवा, डिजाइनर छलनी, आकर्षक पूजन थालियां, गोटा-जड़ा करवा और रंगीन सजावटी सामान जमकर खरीदे गए।
पूजन की थालियां इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, जिनकी कीमत 200 से 500 रुपये तक है। वहीं महिलाएं साड़ियों के अनुरूप मैचिंग चूड़ियां और सौंदर्य प्रसाधन की खरीदारी में भी जुटी नजर आईं।
ऑनलाइन शॉपिंग का भी क्रेज
बाजारों में भीड़ के साथ-साथ महिलाओं ने ऑनलाइन खरीदारी का विकल्प भी अपनाया है। विभिन्न कंपनियां करवा चौथ को लेकर आकर्षक ऑफर दे रही हैं, जिससे ग्राहक खूब लाभ उठा रही हैं।
अब जबकि करवा चौथ में सिर्फ दो दिन शेष हैं, बाजारों की चहल-पहल लगातार बढ़ती जा रही है। रौनक और भीड़ को देखकर साफ है कि इस बार का करवा चौथ और भी खास होने वाला है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता