गुरसराय/झांसी: नगर के खेर इंटर कॉलेज बालिका विभाग में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 103 जोड़ों ने फेरे लिए।कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक जवाहरलाल राजपूत ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
इसके बाद बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्ग के लोगों की मदद को साथ खड़ी है।सामूहिक विवाह के आयोजन से लोगों का खर्चा बचता है,और लोगों में प्रेम सौहार्द की भावना का उदय होता है। उन्होंने सभी नव जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके जीवन की मंगलकामना की।
विशिष्ट अतिथियों में चेयरमैन गुरसरांय जयपाल सिंह राजू चौहान, चैयरमैन गरौठा अरुण कुमार मिश्रा,ब्लॉक प्रमुख गुरसराय टीकाराम पटेल, ब्लॉक प्रमुख बामौर चंद्रभान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि केशव सिंह परिहार कुरैठा,आदि ने भी अपना आशीर्वचन दिया।अतिथियों का स्वागत खंड विकास अधिकारी गुरसरांय सौरभ सिंह, खंड विकास अधिकारी बामौर गौरव कुमार, समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव,सहायक विकास अधिकारी नोडल गुरसराय अनुज पाठक, सहायक ग्राम्य विकास अधिकारी बामौर मनीष निरंजन ने किया कार्यक्रम में खेर इंटर कॉलेज एवं मां शारदा संगीत विद्यालय की छात्राओं एवं कलाकारों ने सरजू शरण पाठक एव देवेन्द्र घोष के निर्देशन में शिवानी यादव ने मंगल गीतों की शानदार प्रस्तुति देकर भाव विभोर किया।
कलाकारों में ऑर्गन पर अंकित पटेल,तबला पर अंकुल पटेल,हारमोनियम पर ब्रजेश कुमार के साथसमीक्षाअग्रवाल,आरुषि,मुस्कान,सोनिया परिहार,वंदना कुशवाहा, पटेल आदि ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी।कलाकारों को विधायक द्वारा सम्मानित किया गया।संचालन अनंतदेव शर्मा ने किया।
अंत मे कार्यक्रम की संयोजिका समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया थानाध्यक्ष अमीराम पुलिस बल के सुरक्षा में तैनात रहे।इस मौके पर ए डी ओ बंगरा निखिल तिवारी,ए डी ओ संतोष कुमार सांख्यकी,ए डी ओ आई एस बी कृष्ण मुरारी विद्यार्थी, ए डी ओ पंचायत मुहम्मद हनीफ ,प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी,,वरिष्ठ साहित्यकार डॉ सुकदेव व्यास,अरुण चतुर्वेदी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
- रिपोर्ट – रोहित साहू

