हाथरस: मेंडू के गांव नगला बीरिया में 24 मई सुबह चकरोड़ के विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया। इस पर ग्रामीण भड़क गए और पुलिस टीम पर हमला बोल दिया। पुलिस कर्मियों को पीटा और उनकी वार्दी फाड़ दी। बाद में पुलिस ने प्रधान सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है। पुलिस ने 15 नामजद सहित 25-30 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर की है। इसमें दरोगा, कांस्टेबल और होमगार्ड घायल हुए हैं।

रमनगला ग्राम पंचायत के मजरे नगला बिरिया में 24 मई को चकरोड डालने का काम चल रहा था। इसी दौरान ग्राम प्रधान पक्ष और दूसरे पक्ष में विवाद हो गया। हंगामे व मारपीट की सूचना पर पर गांव में पीआरवी पहुंच गई। हंगामे को तूल पकड़ता देख पीआरवी ने मेंडू चाैकी प्रभारी रामनरेश को सूचना दी। वह भी टीम के साथ माैके पर पहुुंच गए।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हंगामा कर रहे कुछ लोगों हिरासत में लेकर पुलिस गांव से चलने लगी तो ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस को घेर लिया। पुलिस से अभद्रता कर आरोपियों को छुड़ा लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों को पीटा, खींचतान में दरोगा की वर्दी भी फट गई। चौकी प्रभारी मेंडू रामनरेश व पीआरवी के हेड कॉस्टेबल महावीर सिंह और होमगार्ड महावीर प्रसाद को चोटें आई हैं।

नामजदों में तीन महिला भी शामिल

इस मामले में चौकी प्रभारी ने सोनपाल, विकास, द्वारिका प्रसाद, हरी शंकर, विश्वबन्धु, राजेन्द्र, उर्मिला, उसके पति वीकेश, शिवा, मंजू , मौजा देवी निवासी नगला विरिया और प्रधान अमित, उसके भाई अजीत व अंकित निवासी धौलाकुंआ, मोहन की पत्नी, निवासी ग्राम रमनगला एवं 25-30 अज्ञात महिला एवं पुरुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने ग्राम प्रधान धोला कुआं अमित, सोनपाल, द्वारिका प्रसाद, हरिशंकर, विश्वबन्धु, राजेन्द्र निवासी नगला बिरिया को गिरफ्तार किया है।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version