संवाददाता🔹दिलशाद समीर
फतेहपुर सीकरी/आगरा । थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलारा के श्री नानक राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के विगत करीब डेढ़ माह से गायब रहने व परजनों द्वारा टीचर्स से फोन पर कर्मचारी की आए दिन पूछताछ करने से प्रधानचार्य टीचर्स परेशान है । आज थाना सीकरी में परेशान प्रधानाचार्य ने प्रार्थना पत्र देकर जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है ।
ग्राम दुलारा स्थित श्री नानक राम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य हरिभान सिंह ने थाना सीकरी में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ग्राम दुरा निवासी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी देवेंद्र सिंह पुत्र तेज सिंह कहरवार विगत 13 मार्च से बिना पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित चल रहा है, मैंने इसकी शिकायत जिला विद्यालय निरीक्षक वित्त लेखा अधिकारी से लिखित में की है कई नोटिस देने के बाद भी कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित नहीं हो रहा वहीं इसके परिवार के लोग आए दिन पूछते हैं कि हमारा लड़का विद्यालय आया कि नहीं आया । इसके चलते टीचर्स परेशान है , टीचर्स ने पुलिस से जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की मांग की है ।