आगरा: बॉर्डर पर तैनात सैन्यकर्मी युद्ध जैसे हालात में न्याय पाने के लिए पुलिस अधिकारियों के दफ्तर के सामने धरना देने को मजबूर है। कई घंटे तक अपने परिवार के साथ धरने पर बैठने के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने सेना के जवान की ओर कोई ध्यान नहीं दिया।

मामला जगदीशपुरा थाने के सहदेव नगर, बोदला का है। चीन की सीमा पर तैनात सेना में हवलदार दिनेश सिंह 11 अप्रैल को अपने परिवार के साथ शादी में गांव गए थे। पीछे से चोर घर के ताले चटका कर लाखों रुपए के जेवरात और 35000 की नकदी ले गए।

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर दो चोरों को पकड़ कर जेल भेज दिया,  लेकिन जेवरात बरामद नहीं किए। फौजी शुक्रवार को अपने परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ गए। फौजी का कहना है कि कई बार थाने के चक्कर काटने के बाद भी पुलिस फरार चोरों को नहीं पकड़ रही है और न ही जेवरात बरामद कर रही है। उन्हें ड्यूटी पर जाना है।

 

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version