फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद के आगरा रोड खंड विकास कार्यालय के नजदीक सड़क के किनारे एक जहर खुरानी का शिकार युवक पड़ा हुआ मिला ग्रामीणों ने उसे 108 एंबुलेंस की मदद से फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के आगरा रोड पर स्थित खंड विकास कार्यालय के नजदीक शुक्रवार सुबह एक युवक सड़क के किनारे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। जहरखुरानी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने इसकी सूचना 108 पर स्वास्थ्य विभाग को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस द्वारा उसे उपचार के लिए फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
युवक के पास से कोई भी कागजात नहीं मिला है। जिसके चलते उसकी पहचान नहीं हो सकी। उसका फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





