मथुरा: तहसील सदर में आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जनता की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता ही सर्वोपरि है, इसलिए उसकी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण प्रशासन की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लें और त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे जनता के प्रति सरल एवं मृदुल व्यवहार रखें, जिससे आमजन को न्याय एवं सुरक्षा की अनुभूति हो।

उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर निशा ग्रेवाल ने जानकारी दी कि तहसील सदर में कुल 93 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया है, जबकि शेष शिकायतें संबंधित विभागों को अग्रसारित की गई हैं।

इस अवसर पर डीएफओ रजनीकांत मित्तल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अजय कुमार वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर भूषण वर्मा, सहायक नगर आयुक्त कल्पना, तहसीलदार सौरभ यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी धनंजय जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

इसी क्रम में उप जिलाधिकारी छाता श्वेता ने बताया कि तहसील छाता में 38 शिकायतें प्राप्त हुईं। मांट तहसील में उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन के अनुसार 36 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 2 का निस्तारण मौके पर किया गया। गोवर्धन तहसील में उप जिलाधिकारी नीलम श्रीवास्तव ने 8 शिकायतें प्राप्त होने की जानकारी दी, जिनमें से 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं, तहसील महावन में उप जिलाधिकारी आदेश कुमार ने बताया कि कुल 39 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 6 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version