लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को 5 कालीदास मार्ग, लखनऊ में मोनाश विश्वविद्यालय, ऑस्ट्रेलिया और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच समझौता ज्ञापन (MOU) का हस्तान्तरण हुआ।

इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा मानव जीवन के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और इनका गहरा संबंध आध्यात्मिक मूल्यों से भी जुड़ा होता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में राज्य में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। एक ओर जहां कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में भी व्यापक सुधार और परिवर्तन सुनिश्चित किए गए हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्राचीन भारत में तक्षशिला और नालंदा जैसे विश्वविद्यालय उच्च शिक्षा के महत्वपूर्ण केंद्र हुआ करते थे। मुख्यमंत्री का उद्देश्य यही है कि शिक्षा का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और कोई भी बच्चा उच्च शिक्षा से वंचित न रहे। इस दिशा में योगी सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते थे। उनके लिए प्रदेश में ही विश्वविद्यालयों के सहयोग से शिक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इससे प्रदेश के बच्चों को अब बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी और वे अपने ही राज्य में वैश्विक स्तर की उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version