आगरा। रोटरी क्लब ऑफ आगरा द्वारा आज बल्हेरा, ब्लॉक अकोला स्थित पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाली आठ मेधावी छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गईं।
क्लब अध्यक्ष रोटेरियन नम्रता पणिकर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती रानी चाहर ने संपर्क कर अवगत कराया था कि विद्यालय की कुछ छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर न केवल विद्यालय बल्कि शहर और प्रदेश का नाम रोशन किया है। इन छात्राओं के लिए स्कूल आने-जाने में सहूलियत हेतु साइकिल की आवश्यकता थी, परंतु उनके परिवार आर्थिक रूप से सक्षम नहीं थे।
इस पहल को क्लब सदस्यों के साथ साझा करते ही तुरंत आठ साइकिलों की व्यवस्था कर दी गई।

विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती रानी चाहर ने बताया कि जिन छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गई हैं, उनमें पाँच छात्राएं ‘विप्रो अर्थियन’ राष्ट्रीय विजेता टीम का हिस्सा रही हैं, जबकि तीन अन्य छात्राएं अपनी शैक्षणिक प्रतिभा के लिए सम्मानित हैं।
साइकिल प्राप्त करने वाली छात्राएं:
- रंजना, कक्षा 8 (विप्रो अर्थियन राष्ट्रीय विजेता)
- वर्षा, कक्षा 8 (विप्रो अर्थियन राष्ट्रीय विजेता)
- ख़ुशी, कक्षा 6 (विप्रो अर्थियन राष्ट्रीय विजेता)
- सारिका, कक्षा 6 (विप्रो अर्थियन राष्ट्रीय विजेता)
- भावना, कक्षा 6 (विप्रो अर्थियन राष्ट्रीय विजेता)
- महक, कक्षा 7 (मेधावी छात्रा)
- दीपिका, कक्षा 7 (मेधावी छात्रा)
- मोनिका, कक्षा 5 (मेधावी छात्रा)
इस अवसर पर रोटरी क्लब के सचिव रोटेरियन आशीष अग्रवाल, उपाध्यक्ष रोटेरियन जितेंद्र जैन, रोटेरियन आर.एल. भारद्वाज, रोटेरियन संजय जैन, एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी मनोज आर. कुमार, रोटेरियन शालिनी अग्रवाल एवं रोटेरियन सृष्टि अग्रवाल तथा श्रीमती नीतू जैन ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डाइट प्रवक्ता डॉ. मनोज वर्षणीय, अकोला ब्लॉक के मेंटर संजीव सत्यार्थी, एआरपी राहुल थेनुआ और राजकीय माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य संध्या श्रीवास्तव मौजूद रहीं।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की सविता सिंह ने किया तथा अंत में अर्थियन टीम की मेंटर टीचर श्रीमती रानी चाहर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
- रिपोर्ट – मुहम्मद इस्माइल