मुरैना/मप्र: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को सुबह अल्प प्रवास पर मुरैना जिले के ग्राम बड़ागांव-नावली पहुंचे। डॉ. यादव मुरैना-श्योपुर के सांसद श्री शिवमंगल सिंह तोमर के पुत्र डॉ. सौरव तोमर के विवाह समारोह में उपस्थित हुये। उन्होंने वर डॉ. सौरव तोमर को भगवान सीता-राम की तस्वीर भेंटकर आशीर्वाद दिया। वहीं आगुन्तक वधु को शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना, सांसद ग्वालियर श्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद दमोह श्री राहुल सिंह लोधी, विधायक सबलगढ़ श्रीमती सरला रावत, जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती आरती गुर्जर, महापौर श्रीमती शारदा सोलंकी, पूर्व मंत्री श्री मुंशीलाल, पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना, श्री राकेश मावई, श्री सूवेदार सिंह रजौधा, समाजसेवी श्री कमलेश कुशवाह, डॉ. योगेशपाल गुप्ता, श्री केदार सिंह यादव, चम्बल रेंज के आईजी श्री सुशांत सक्सेना, कलेक्टर श्री अंकित अस्थाना, पुलिस अधीक्षक श्री समीर सौरभ, सीईओ जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव, अपर कलेक्टर श्री सीबी प्रसाद सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक और पत्रकारगण उपस्थित थे।
  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version