मुरैना/मप्र: नगर निगम मुरैना के वार्ड क्र. 09 में एम.एस. रोड़ से कनेक्ट मॉ बेटी चौराहे से मुक्तिधाम होते हुए ऋषी गालब कॉलेज तक आर.सी.सी. नाला निर्माण का प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने शनिवार को भूमि पूजन किया।

जिसकी लागत 52.91 लाख है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम महापौर श्रीमती शारदा राजेन्द्र प्रसाद सोलंकी ने की। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद श्रीमती भारती रनछौर किरार, नगर निगम आयुक्त श्री सत्येन्द्र धाकरे, श्री कुन्ज बिहारी शर्मा सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मोजूद थे ।

कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। सीवर से लेकर पेयजल, नाले, नालियां, खरंजा आदि कार्य कराये जा रहे हैं। इस प्रकार के विकास कार्य भी आगे चलते रहेंगे। डॉ. मोहन यादव की प्रदेश सरकार विकास में कोई कमी नहीं रहने देगी, यह मेरा विश्वास है।

  • रिपोर्ट – मुहम्मद इसरार खान

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

error: Content is protected !!
Exit mobile version