मथुरा। श्री जी बाबा आश्रम में नंदोत्सव का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से मनाया गया। पूरे आश्रम परिसर में भक्ति का माहौल बना रहा और श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। भक्तजन भजनों की धुन पर झूमते और नृत्य करते नजर आए। इस अवसर पर बललब गोस्वामी सहित अनेक संत-भक्त मौजूद रहे। जनपद के प्रमुख भगवताचार्य श्री जी बाबा के पुत्र रमाकांत गोस्वामी ने जानकारी देते हुए कहा कि नंदोत्सव का पर्व भक्तों को भक्ति, प्रेम और आनंद से जोड़ता है। पूरा आयोजन श्रद्धालुओं के लिए अविस्मरणीय रहा।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version