मथुरा
अवैध मिट्टी खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। उप जिलाधिकारी (सदर) निशा ग्रेवाल ने रात में छापा मारकर अवैध खनन में लिप्त तीन ट्रकों को पकड़कर सीज कर दिया।

उप जिलाधिकारी निशा ग्रेवाल को 14/15 मई की रात को रिफाइनरी थाना क्षेत्र के ग्राम करनावल में अवैध खनन की सूचना मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्होंने तहसीलदार सदर सौरभ यादव के साथ संयुक्त रूप से छापा मारा। छापे के दौरान मौके पर तीन ट्रक मिट्टी लादते हुए पकड़े गए।

उप जिलाधिकारी ने बताया कि सभी ट्रकों का चालान खनन विभाग और परिवहन विभाग द्वारा किया गया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ थाना रिफाइनरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

प्रशासन ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई की जाएगी।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version