मथुरा. ब्रजभूमि कल्याण परिषद द्वारा आज बनखंडी स्थित श्री राधा वेणुगोपाल मंदिर परिसर में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों को तबाह किए जाने पर हर्ष प्रकट करते हुए भारत माता की भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में देशभक्ति का भाव उमड़ पड़ा और उपस्थित लोगों ने “भारत माता की जय”, “भारतीय सेना ज़िंदाबाद” और “पाकिस्तान मुर्दाबाद” जैसे नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

इस अवसर पर ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ और अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य रामविलास चतुर्वेदी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने जो शौर्य और पराक्रम दिखाया है, उससे हर देशवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।

श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष एवं जन्मभूमि केस के याचिकाकर्ता पंडित दिनेश फलाहारी, महंत नंददास जी महाराज, ब्राह्मण सभा के महामंत्री राजेश पाठक ने सेना की कार्यवाही की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में आतंकवादियों का सफाया कर सेना ने देश का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम तो पाकिस्तान का समूल नाश चाहते हैं।

कार्यक्रम में श्री हरि सुरेषाचार्य, आचार्य आशीष गौतम चिंटू, श्री बलराम आचार्य, राजेंद्र उपाध्याय, करण कृष्ण गोस्वामी, गिरिराज शरण शर्मा, विष्णु भारद्वाज, रामबाबू शर्मा, बालकिशन शर्मा सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश पाठक ने किया।

समस्त वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि भारतवर्ष की समस्त राजनीतिक पार्टियाँ और नागरिक, भारतीय सेना के साथ हैं और यदि पाकिस्तान ने भविष्य में कोई भी दृष्टता की, तो उसे करारा जवाब मिलेगा।

राहुल गौड एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में कार्य करने का 10 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा में सक्रिय रहते हुए उन्होंने विभिन्न समाचार माध्यमों के लिए निष्पक्ष और प्रभावशाली रिपोर्टिंग की है। उनके कार्य में स्थानीय मुद्दों की गंभीर समझ और जनसरोकार से जुड़ी पत्रकारिता की झलक मिलती है।

Exit mobile version