मैनपुरी: जिले के करहल थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव में बकरी हटाने के विवाद में हुए खूनी संघर्ष में घायल अरविंद की सैफई मेडिकल कॉलेज में शनिवार को मौत हो गई। चार घायल अभी भी भर्ती हैं। बीती 29 मई की शाम मकरंदपुर के अरविंद उर्फ पूती अपने खेत में खड़ी मूंग की फसल के पास मौजूद थे। उन्होंने बताया कि तभी पड़ोसी राजेश, शिशुपाल, विरजू और अनिल कुमार की बकरी उनके खेत में घुसकर फसल को नुकसान पहुंचाने लगी।

आरोप है कि जब उन्होंने बकरी हटाने के लिए कहा, तो चारों भड़क गए। उन्होंने लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। अरविंद की चीख सुनकर उन्हें बचाने पहुंचे उनके बेटे कल्लू, संदीप पुत्र राजू, राजू और संदीप की पत्नी पिंकी को भी आरोपियों ने घायल कर दिया। सभी घायलों को एंबुलेंस से सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार दोपहर अरविंद ने दम तोड़ दिया। अन्य का इलाज चल रहा है।

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप

मृतक अरविंद की पत्नी संतोषी ने आरोप लगाया है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने हल्की धाराओं में केस दर्ज कर तहरीर को नजरअंदाज किया। उधर, सैफई मेडिकल कॉलेज प्रशासन की सूचना पर सैफई पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक परिवार ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। सीओ अजय सिंह चौहान का कहना है कि प्रकरण में धाराएं बदलकर कार्रवाई की जाएगी। निष्पक्ष जांच की जा रही है।

Jila Nazar

"गांव से शहर तक, गलियों से सड़क तक- आपके इलाके की हर धड़कन को सुनता है "जिला नजर" न्यूज़ नेटवर्क: नजरिया सच का

Exit mobile version