फतेहपुर सीकरी/आगरा: फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव रोझौली में सेना में कार्यरत फौजी ने गांव में चोरी व अन्य होने वाली घटनाओं पर अंकुश के लिए सांसद विधायक , प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों को पत्र भेजकर गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग थी जिससे गांव में होने वाली चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके। खबर को अखबारों ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था जिस पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने जिला पंचायत को गांव में स्ट्रीट लाइट लगाई जाने का प्रस्ताव भेजा है।
फतेहपुर सीकरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत रोझोली निवासी सेना में कार्यरत फौजी हरेंद्र सिंह ने प्रदेश के सीएम , सीकरी के सांसद विधायक प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर गांव में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की थी उन्होंने पत्र में लिखा है कि गांव में हाल के अप्रैल माह में गांव में चार ग्रामीणों के घरों जिनमें डॉ. रामवीर वीरभान फौजी व अन्य घरों में चोरी की घटना हुई थी, यदि स्ट्रीट लाइट होती तो चोरी की घटना पर अंकुश लग सकता है ।
अधिकारीयों ने फौजी की बात को गंभीरता से लेते हुए गांव में स्ट्रीट लाइट लगाये जाने का प्रस्ताव जिला पंचायत को भेजा है।
- रिपोर्ट – दिलशाद समीर