फतेहाबाद/आगरा: फतेहाबाद की विवाहिता की पंजाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में परिजनों ने न्याय की गुहार लगाई है। फतेहाबाद के गढ़ी दरियाव निवासी राकेश गुप्ता की पुत्री कल्पना गुप्ता की 26 नवंबर को पंजाब के चमकौर साहिब स्थित ससुराल में मौत हो गई थी। रविवार को बड़ी संख्या में परिजन और गणमान्य लोग फतेहाबाद थाने पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कल्पना गुप्ता की शादी पंजाब के चमकौर साहिब निवासी मोहित गुप्ता से हुई थी। कल्पना के भाई बसु गुप्ता ने बताया कि 26 नवंबर को उन्हें सूचना मिली कि कल्पना ने फांसी लगा ली है। परिजन जब तत्काल पंजाब पहुंचे, तो ससुराल पक्ष के लोग वहां से फरार हो गए।
पोस्टमार्टम के बाद मायके वालों ने कल्पना का शव अपने कब्जे में ले लिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। परिजनों का आरोप है कि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पंजाब पुलिस की कार्रवाई लचर है। इसी से परेशान होकर वे फतेहाबाद थाने पहुंचे। मायके वालों ने यह भी कहा कि वे इस मामले में आगरा के पुलिस कमिश्नर से भी मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाएंगे।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अनिल गुर्जर ग्राम प्रधान लल्लू राम गुर्जर आर्यन गुप्ता बसु गुप्ता सतीश गुप्ता विपुल विपुल लोहिया आदि लोग मौजूद थे।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता





