संवाददाता🔹दिलशाद समीर
फतेहपुर सीकरी /आगरा। मंगलवार आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगरिया ताजपुर , विकास क्षेत्र –फतेहपुर सीकरी में पृथ्वी दिवस हमारी शक्ति हमारा ग्रह थीम के साथ क्लाइमेट एक्शन का संयुक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी शुरुआत प्रभात फेरी से की गई। विद्यालय के छात्रों द्वारा नारे एवं सिंहनाद द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया। बच्चों के बीच पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई तथा पृथ्वी दिवस पर भाषण प्रतियोगिता कराकर एवं वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अनिल कुमार तथा एस एम सी अध्यक्ष रामबाबू उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंतर्गत स्काउट गाइड की यूनिट लीडर रेनू भारद्वाज ने विस्तृत रूप से पृथ्वी दिवस के महत्व को समझाया तथा क्लाइमेट एक्शन से संबंधित गतिविधियों और सामूहिक प्रयासों पर जोर दिया तथा उनके महत्व पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के प्रधान अध्यापक हीलेंद्र शर्मा ने पृथ्वी के बचाव एवं उसकी उपयोगिता से बच्चों को अवगत कराया। नारों के माध्यम से सभी ग्रामीणों को प्रेरित किया गया कि पृथ्वी द्वारा हमें पोषण प्राप्त होता है हमारा जीवन भी पृथ्वी पर निर्भर है अतः हमें इसकी रक्षा करनी चाहिए। अंत में एस० एम० सी अध्यक्ष रामबाबू जी ने पुरस्कार वितरण किया तथा आशीर्वाद वचन व्यक्त किए।

स्कूल कॉलेज में मनाया गया पृथ्वी दिवस दाउदपुर प्राथमिक स्कूल में भी मनाया अर्थ डे
फतेहपुर सीकरी । मंगलवार को दुलारा रोड स्थित रासा इंटरनेशनल स्कूल में अर्थ डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें सबसे पहले सुबह प्रार्थना सभा आयोजित की गई और छात्र छात्राओं को तरह तरह की प्रतियोगिता भी आयोजित कराई गई , इस दौरान स्कूल के प्रिंसिपल रूपेश श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं को बताया कि प्रकृति के रंगों से ही हमारा जीवन है आज हम प्रण लें प्रकृति की रक्षा हमारी प्राथमिकता होगी । इस दौरान स्कूल के चेयरमैन रिशु अग्रवाल ,कोऑर्डिनेटर नवीन वर्मा , नवदीप कौर , कृष्ण वीर सिंह , अनिल कुमार समेत कई मौजूद रहे
ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत दाउदपुर के प्राथमिक विद्यालय में पृथ्वी दिवस पर छात्र-छात्राओं ने पृथ्वी को बचाने के लिए वृक्ष लगाने प्रदूषण को रोकने की शपथ ली । इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य पिंकी चौधरी , शिक्षिका प्रीति राज , हरवीरी , शेरू खान आदि मौजूद रहे।