फतेहाबाद/आगरा। फतेहाबाद के विजयनगर कॉलोनी से बुधवार को लापता 8 वर्षीय अभय प्रताप उर्फ बिट्टू का 72 घंटे बीतने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है इस दौरान पूरी परिवार से मिलने वालों का ताता लगा हुआ है तथा सभी परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।
फतेहाबाद के विजयनगर कॉलोनी से बुधवार शाम 4:00 बजे विजय प्रताप उर्फ बीपी का 8 वर्षीय पुत्र बिट्टू लापता हो गया । पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
इस दौरान रविवार तक बच्चे का कोई पता न चलने के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त है। वहीं पीड़ित परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है बिट्टू की गर्भवती मां बच्चे की याद में पूरी तरह रो-रो कर परेशान है। रविवार दोपहर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री लोकेश कुमार अपने साथियों के साथ फतेहाबाद पहुंची जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मामले में आगरा के पुलिस कमिश्नर से बातचीत कर बिट्टू को बरामद करने का प्रयास कराया जाएगा।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता