फतेहाबाद/आगरा। निबोहरा क्षेत्र के ग्राम साहवेद में सड़क से गुजरते एक ट्रक नहीं पाइप तोड़ दिया। जब महिला ने विरोध किया तो ट्रक चालक ने अपने साथियों के साथ महिला की पिटाई कर दी । घायल महिला को उपचार के लिए फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी अनुसार निबोहरा के ग्राम शाहवेद से सोमवार सुबह राजस्थान की ओर से आ रहा एक ट्रक गुजर रहा था।ट्रक ने गुड्डी देवी पत्नी रामावतार के पाइप को तोड़ दिया गुड्डी देवी ने जब विरोध किया तो ट्रक चालक ने अपने साथियों के साथ उनके साथ मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गई। घटना की जानकारी निबोहरा पुलिस को दी पुलिस ने महिला को उपचार हेतु फतेहाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
- रिपोर्ट – सुशील गुप्ता